![सावधान!! Whatsapp के इस फीचर से आपका सारा डाटा हो सकता है चोरी, जानें क्या कर सकता है Hacker](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915164-hack-whatsapp.jpg)
सावधान!! Whatsapp के इस फीचर से आपका सारा डाटा हो सकता है चोरी, जानें क्या कर सकता है Hacker
Zee News
साइबर चोरी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में वॉट्सएप के इमेज फ़िल्टर में एक बग मिला है जिससे हैकर आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं. आइए बताएं कैसे...
नई दिल्ली. वॉट्सएप विश्व के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय मैसेजिंग एप्स में से एक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एप अपने यूजर्स को हर तरह के फीचर्स देता है और साथ ही उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखता है. वॉट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर यूजर के चैट्स, उनकी तस्वीरें, वीडियोज आदि सब कुछ को सुरक्षित रखता है और केवल जिसे भेजा गया है, उसे देखने की अनुमति देता है. इतना ऐतिहात बरतने के बाद भी साइबर चोर यानी हैकर्स अपना रास्ता ढूंढ लेते हैं. हम आपको बताते हैं एक लेटेस्ट बग के बारे में, जिससे हैकर आपके वॉट्सएप के अकाउंट को हासिल कर सकता है... हाल ही में यह खबर आई है कि हैकर एक नये तरीके से यूजर का वॉट्सएप अकाउंट हैक कर सकते हैं. यह बग वॉट्सएप के इमेज फिल्टर फीचर में पाया गया है और इसका नाम है ‘Out-of-Bounds Read-Write Vulnerability’ है. इस बग के बारे में वॉट्सएप को पहली बार जानकारी, चेक पॉइंट रिसर्चर्स ने दी थी.More Related News