![सावधान! SBI, PNB और ICICI बैंक ने धोखाधड़ी से बचने के लिए जारी किया ये अलर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/07/819582-sbi.jpg)
सावधान! SBI, PNB और ICICI बैंक ने धोखाधड़ी से बचने के लिए जारी किया ये अलर्ट
Zee News
देश कोरोना जैसी बड़ी विपदा का सामना कर रहा है. लोग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर परेशान हो रहे हैं. लोगों की इन्हीं मुश्किलों का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. बीते साल कोरोना के दौरान साइबर ठगों ने लोगों को कोरोना विपदा के बहाने से कई बार लूटा था.
नई दिल्ली: देश कोरोना जैसी बड़ी विपदा का सामना कर रहा है. लोग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर परेशान हो रहे हैं. लोगों की इन्हीं मुश्किलों का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. बीते साल कोरोना के दौरान साइबर ठगों ने लोगों को कोरोना विपदा के बहाने से कई बार लूटा था. कभी मदद के नाम पर, कभी ईलाज के नाम पर और कभी सहायता देने के नाम पर लोगों से ठगी की थी. साइबर दुनिया में ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को चपत लगा रहे हैं. ऐसे में देश के तीन बड़े बैंकों ने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया है कि किन तरीकों से आपको ठग धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं. आईए जानते हैं SBI, PNB और ICICI बैंक के इस अलर्ट के बारे में. QR कोड स्कैन न करें और धोखाधड़ी से सुरक्षित रहें। जब आप QR कोड को स्कैन करते हैं, तो आपको धनराशि नहीं मिलती। जब तक आपका उद्देश्य किसी को भुगतान करना नहीं है, तब तक किसी के द्वारा साझा किए गए QR कोड को स्कैन न करें। धोखाधड़ी करने वालों के पास आपको गुमराह करने के कई तरीके मौजूद हैं। Private confidential information, such as your CVV, passwords, OTP, PIN and card number should never be shared with anyone over call or SMS. Practice . SBI : QR कोड स्कैन से बचें देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को सावधान करते हुए कहा है कि आप QR कोड स्कैन कतई न करें. ऐसा इसलिए कि जब आप QR कोड स्कैन करते हैं तो आपको धनराशि नहीं मिलती. जब तक आपका उद्देश्य किसी को भुगतान करना नहीं है, तब तक किसी के द्वारा शेयर किए गए QR Code को स्कैन न करें. इसके लिए SBI ने एक वीडियो भी जारी किया है. इसलिए हमेशा सतर्क रहें और फर्जी फोन कॉल एवं SMS के झांसे में न आएं। Know more:More Related News