सावधान! बिना मास्क घूम रहे लोगों को पहचान लेता है ये डिवाइस, मैसेज देकर ऐसे करता है अलर्ट
ABP News
कोरोना काल में सरकार की ओर से बार -बार हिदायत दिये जाने के बाद भी जो लोग बिना मास्क घूम रहे हैं. ऐसे लोगों का पता अब मास्क डिटेक्टर लगायेगी.
कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनदेखी कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सही राह पर लाने के लिए इंदौर के श्री जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) ने खास यंत्र ईजाद किया है. 'मास्क डिटेक्टर' नाम का यह यंत्र किसी जगह पर मास्क पहने बिना घूम रहे लोगों की उसी समय पहचान कर लेता है और फौरन संदेश बजाकर उन्हें आगाह भी कर देता है.
एसजीएसआईटीएस प्रशासन के मुताबिक स्थानीय प्रशासन इस यंत्र को शहर के कुछ स्थानों पर लगाने पर विचार कर रहा है. एसजीएसआईटीएस के सूचना तकनीकी (आईटी) विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर पूजा गुप्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर उपेंद्र सिंह ने इस यंत्र का ईजाद किया है.गुप्ता ने शुक्रवार को कहा,‘‘मास्क डिटेक्टर सीसीटीवी कैमरे की मदद से काम करता है. विस्तृत अनुसंधान के बाद हमने खास सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो उन व्यक्तियों की उसी क्षण पहचान कर लेता है जो बिना मास्क पहने सीसीटीवी कैमरे के सामने से गुजरते हैं.’’