
सावधान! इन वेबसाइट से Hack हो सकता है आपका अकाउंट, झांसा देकर Hacker ऐसे लूट रहे हैं पूरा पैसा
Zee News
कोरोना महामारी में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हैकर नए अंदाज से लोगों के अकाउंट को खाली कर रहे हैं. आइए बताते हैं आप इससे कैसे बच सकते हैं...
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड ज्यादा हो रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की है. कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद से, 5,000 से अधिक महामारी से संबंधित फिशिंग वेबसाइटें सामने आई हैं, जिन्हें नकली भुगतान ऑफर और रियायती कोविड परीक्षणों के माध्यम से यूजर्स के आकउंट चुराने के लिए डिजाइन किया गया है. हालही में, नकली क्यूआर कोड के लिए फिशिंग विज्ञापन और रेस्तरां और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र लोकप्रिय हो गए हैं. साइबर सुरक्षा फर्म कास्परस्की के अनुसार, मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक, इसने ऐसी फिशिंग वेबसाइटों पर जाने के एक मिलियन से अधिक यूजर्स हो गए हैं. मार्च 2021 में महामारी से संबंधित स्कैमिंग गतिविधि चरम पर थी. साइबर अपराधियों द्वारा अपने प्रयासों को तेज करने से पहले, कास्परस्की शोधकतार्ओं ने जून में थोड़ी गिरावट देखी. इस महीने के दौरान, कैस्परस्काई उत्पादों ने मई की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक महामारी से संबंधित फिशिंग वेबसाइटों का पता लगाया. जिन्हे बंद कर दिया गया है.More Related News