
सावधान! आप पर कोई रख रहा है नजर, Smartphone से ऐसे कर रहा है जासूसी, यहां लीजिए सारी जानकारी
Zee News
कई सारी रिसर्च के मुताबिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के सिस्टम एप आपकी जासूसी कर रहे हैं और उन एप्स के जरिए आपका डाटा भी ट्रैक किया जा रहा है. आइए इसके बारे में और जानते हैं..
नई दिल्ली. कई सारी नई रिसर्च सामने आई हैं जो यह बताती हैं कि अगर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो जरूर आप पर कोई हर समय नजर रखे हुआ है. आपका सारा डाटा ट्रैक हो रहा है और इसे किसी भी तरह से रोक नहीं सकते हैं. अगर आप अपने सभी एप्स के पर्मिशन्स को बंद भी कर देते हैं, तब भी आप पर जासूसी लगातार होती रहती है. आइए इसके बारे में सब कुछ डीटेल में जानते हैं.
आपको बता दें कि रिसर्च के मुताबिक एंड्रॉयड फोन्स जिन प्री-डोनलोडेड या फिर सिस्टम एप्स के साथ आते हैं उनके जरिए यूजर का डाटा ऑपरेटिंग सिस्टम के पास और फिर वहां से थर्ड पार्टीज के पास जाता है. ये एप्स आपके कैमररी और मैसेज एप जैसी एप्स भी हो सकते हैं और ये कुछ ऐसे एप्स भी हो सकते हैं जिनका आपने कभी इस्तेमाल न किया हो.