![साल 2022 का पहले सूर्य ग्रहण से होगा इन 3 राशियों के जातकों को लाभ, चमक सकती है इन लोगों की तकदीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/c64518d0a105254bbe22c5313b87fdaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
साल 2022 का पहले सूर्य ग्रहण से होगा इन 3 राशियों के जातकों को लाभ, चमक सकती है इन लोगों की तकदीर
ABP News
साल की शुरुआत होते ही हर कोई सालभर की गतिविधियों के बारे में जानना चाहते हैं इस साल 2022 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण. 30 अप्रैल की देर रात सूर्य ग्रहण लगेगा.
साल की शुरुआत होते ही हर कोई सालभर की गतिविधियों के बारे में जानना चाहते हैं इस साल 2022 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण. साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा और उसके ठीक 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण लगेगा. बता दें कि 30 अप्रैल की देर रात सूर्य ग्रहण लगेगा. हिंदू पंचाग के अनुसार ये ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगने जा रहा है.
सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा भी मेष राशि में होंगे. धार्मिक और ज्योतिषीयों के अनुसार जब कोई ग्रहण लगता है तो उसके शुभ और अशुभ प्रभाव राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलते हैं. आज हम जानेंगे साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है.