साल 2021 में दुनियाभर में 45 पत्रकारों की हत्या हुई: रिपोर्ट
The Wire
इंटरनेशनल प्रेस इंस्टिट्यूट के मुताबिक़, इस सूची में लगातार दूसरी बार मेक्सिको पहले नंबर पर है, जहां इस साल सात पत्रकारों की हत्या की गई. इसके बाद भारत और अफ़ग़ानिस्तान हैं, जहां छह-छह पत्रकारों को मारा गया.
नई दिल्ली: इंटरनेशनल प्रेस इंस्टिट्यूट (आईपीआई) ने बीते बुधवार को बताया कि साल 2021 में दुनियाभर में 45 पत्रकारों की हत्या हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीआई के वार्षिक डेथ वॉच लिस्ट बताती है कि इस सूची में लगातार दूसरी बार मेक्सिको पहले नंबर पर है, जहां इस साल सात पत्रकारों की हत्या की गई. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान का नंबर आता है, जहां छह-छह पत्रकारों को मारा गया. इसी तरह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में तीन पत्रकारों की हत्या की गई.
आईपीआई रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रेस की आजादी पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और दुनियाभर में पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
पत्रकारों की ये दयनीय स्थिति ऐसे देशों में भी है जिसकी प्रेस फ्रीडम रैंकिंग काफी अच्छी है, जहां उन्हें उनके काम को लेकर निशाना बनाया जा रहा है.