
साल 2021 में इन Multibagger शेयरधारकों की हुई चांदी, अब तक कई गुना बढ़ी शेयर की कीमत
ABP News
शेयर बाजार में आपको काफी सोच समझकर निवेश करना चाहिए. अगर आप सही शेयर में निवेश करेंगे, तो कम समय में कई गुना फायदा ले सकते हैं.
Multibagger stocks: साल 2021 शेयर बाजार के लिए अब तक काफी बढ़िया रहा है. कई शेयरों में इस साल बीएसई इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई है. मौजूदा बुल मार्केट में सूचकांकों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. इस साल की शुरुआत से बड़ी संख्या में शेयरों में भी तेजी आई है, कई दोगुने हो गए हैं. ये मल्टीबैगर स्टॉक स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप के भी हैं. चलिए ऐसे ही 5 शेयरों पर नजर डाल लेते हैं. 1. हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी: हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी वर्ष 2011 में निगमित एक लार्ज कैप कंपनी है, जो आईटी क्षेत्र में काम कर रही है. कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर में है, जिसका संचालन यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व में होता है. यह आईटी सेवाओं में चौथे स्थान पर है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, क्लाउड, डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स / ड्रोन, सुरक्षा, आभासी / संवर्धित वास्तविकता आदि जैसी तकनीकों पर काम करती है. इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर में 320% की तेजी आई है. यह 1 जनवरी 2021 को 49.9 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 339.55 रुपये पर बोली लगा रहा था. यह वर्तमान में 1,426.55 पर ट्रेड कर रहा है, जिसका मार्केट कैप 211.2 बिलियन रुपये है.More Related News