
साल 2021 के आखिर तक भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम देना शुरू कर देगी रूस की कंपनी Almaz Antey
ABP News
मॉस्को में अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी फोरम 'आर्मी-2021' में रूस का कलाश्निकोव ग्रुप अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने को तैयार है, जिसमें एलसीए तेजस, अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके1-ए) भी शामिल है.
मॉस्को में अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी फोरम 'आर्मी-2021' में रूस का कलाश्निकोव ग्रुप अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने को तैयार है. रूस इस मिसाइल को एडवांस एस -8 एल गाइडेड मिसाइल के प्रारंभिक अनुसंधान और विकास के पूरा होने के बाद पेश करने की तैयारी में है. कलाश्निकोव ग्रुप के पहले उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्री सेमेनोव ने इस बारे में कई जानकारी दी हैं. वायु और अंतरिक्ष रक्षा चिंता के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्माज-एंटे, व्याचेस्लाव डिजिरकलन ने सोमवार को कहा कि रूस साल 2021 के अंत तक मिसाइल रक्षा प्रणाली (एसएएम) एस-400 वितरित करना शुरू कर देगा. उन्होंने कहा है कि सेमी एक्टिव होमिंग हेड के साथ एस-8 एल से लैस मिसाइल का उपयोग कई वाहकों के जरिए भी किया जा सकता है, जिसमें सभी तरह के हेलीकॉप्टर, विमान और यूएवी भी शामिल हैं. अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी फोरम 'आर्मी-2021' में भारत में निर्मित लड़ाकू विमानों का भी जलवा दिखेगा. अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी फोरम में डीआरडीओ भी अपनी प्रदर्शनी लगाएगा.More Related News