
साल 2020 में घटी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और कमला हैरिस की आय, आयकर रिटर्न से मिली जानकारी
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल 4 लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपये) बतौर वेतन मिलता है. वेतन के अलावा उन्हें 17 तरह के अलग-अलग भत्ते भी दिए जाते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को अपने आयकर रिटर्न जारी किए. रिटर्न के अनुसार दोनों की साल 2020 की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की कमाई 2020 में 6,07,336 डॉलर (लगभग 4.5 करोड़ रुपये) है जो 2019 की उनकी आय 9,85,223 डॉलर (7.2 करोड़ रुपये) से कम है. जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने इस साल 157,414 डॉलर (एक करोड़ चौदह लाख रुपये) टैक्स के तौर पर जमा किए हैं. व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने ने अपनी कुल आय का 5.1 फीसदी यानी 30,704 डॉलर 10 अलग अलग सामाजिक संगठनों को दान दिए. इनमें से सर्वाधिक 10,000 डॉलर बच्चों की शोषण से रक्षा के लिए काम करने वाले ब्यू बाइडेन फाउंडेशन को दिए गए हैं. वहीं इस आयकर रिटर्न के अनुसार साल 2020 में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति और उनके पति डग एमहॉफ की आय 10 लाख डॉलर (लगभग 7.3 करोड़ रुपये) से ज्यादा थी. जो कि साल 2019 की उनकी आय 3,095,590 डॉलर (लगभग 22.6 करोड़ रुपये) की तुलना में बेहद कम है.More Related News