
साल 2019-20 में कुल चुनावी बॉन्ड की 75 फ़ीसदी राशि भाजपा को मिली, कांग्रेस को महज़ नौ फ़ीसदी
The Wire
चुनाव आयोग में दायर किए गए पार्टी के वार्षिक ऑडिट के अनुसार, भाजपा देश की सबसे धनी राजनीतिक पार्टी बनी हुई है, जिसकी कुल नकदी 3,501 करोड़ रुपये (कैश और बैंक खातों में) है, जो कि साल 2019-20 में 1,904 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है. 2019-20 में पार्टी ने 73 करोड़ रुपये की ज़मीन और लगभग 59 करोड़ रुपये के भवन ख़रीदे थे.
नई दिल्ली: गोपनीय एवं विवादित चुनावी बॉन्ड के जरिये सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो रहा है. चुनाव आयोग के हालिया आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. साल 2019-20 में बेचे गुए कुल चुनावी बॉन्ड राशि का 75 फीसदी हिस्सा भाजपा को प्राप्त हुआ है. वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को इसमें से महज नौ फीसदी ही राशि प्राप्त हो सकी है. इस दौरान कुल 3,435 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 में भाजपा को प्राप्त हुए कुल चंदे में से 74 फीसदी राशि सिर्फ और सिर्फ गोपनीय चुनावी बॉन्ड के जरिये प्राप्त हुई है. इससे पहले साल 2017-18 में पार्टी को कुल अनुदान का 21 फीसदी चुनावी बॉन्ड से मिला था. इस साल पार्टी को कुल 989 करोड़ रुपये का चंदा मिला था, जिसमें से 210 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड से प्राप्त हुए थे.More Related News