साल 1980 में सिर्फ 10,000 रुपये का निवेश आज बना 1300 करोड़! देखिए Wipro ने निवेशकों को कैसे किया मालामाल
Zee News
Crorepati Shares: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया. हालांकि ये काम रातों रात नहीं हुआ, इसके लिए उन्होंने लंबा इंतजार किया और अपना धैर्य का साथ नहीं छोड़ा. ऐसी ही एक कंपनी है जिसका नाम है Wipro.
नई दिल्ली: Crorepati Shares: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया. हालांकि ये काम रातों रात नहीं हुआ, इसके लिए उन्होंने लंबा इंतजार किया और अपना धैर्य का साथ नहीं छोड़ा. ऐसी ही एक कंपनी है जिसका नाम है Wipro. टेक कंपनियों की दुनिया में विप्रो उन बड़े नामों में से एक है जिसने अपने ग्राहकों और निवेशकों दोनों को मालामाल किया है. Wipro की स्थापना आजादी से पहले साल 1945 में मोहम्मद प्रेमजी ने वेजिटेबल ऑयल बनाने के लिए की थी. 1 साल बाद कंपनी अपना IPO लेकर आई थी. मोहम्मद प्रेमजी का 1966 में निधन हो गया इसके बाद कंपनी की कमान संभाली उनके होनहार बेटे अजीम प्रेमजी ने. अजीम प्रेमजी ने कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कदम रखा.More Related News