
सालों बाद Salman Khan की हीरोईन Zareen Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं - वीर फिल्म के दौरान मैंने केवल इंस्ट्रक्शन फॉलो किए, पर उल्टा पड़ा असर
ABP News
जरीन खान(Zareen Khan) ने हाल ही में इस बारे में काफी कुछ कहा है. उन्होंने माना कि उनका इंडस्ट्री में कोई नहीं था, ऐसे में जब वो यहां आई तो केवल 20 -21 साल की भोली लड़की थी जिसे कैमरा कहां है ये भी नहीं पता था.
जरीन खान(Zareen Khan) ने अपने करियर की शुरूआत इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) और उनकी मेगा बजट फिल्म वीर से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई जरूर हुई लेकिन इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है. इस फिल्म की रिलीज के साथ साथ जिस बात के सबसे ज्यादा चर्चे हुए थे वो था जरीन खान का वज़न. जिस पर खूब बातें हुई थीं. सालों बाद अब जरीन खान(Zareen Khan) ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए काफी कुछ कहा है. मैंने सिर्फ इंस्ट्रक्शन फॉलो किए - जरीन खान मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक जरीन खान ने हाल ही में इस बारे में काफी कुछ कहा है. उन्होंने माना कि उनका इंडस्ट्री में कोई नहीं था, ऐसे में जब वो यहां आईं तो केवल 20 -21 साल की भोली लड़की थी जिसे कैमरा कहां है ये भी नहीं पता था. ऐसे में उन्होंने केवल उन लोगों की बातों को माना जो काफी अनुभवी थे. उन्होंने जैसा इंस्ट्रक्शन दिया वो वहीं करती गईं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद सब कुछ उल्टा हो गया.More Related News