
सालों बाद फिर साथ नज़र आए माधुरी दीक्षित और मिथुन, रोमांस से बना दी महफिल..
ABP News
प्रेम प्रतिज्ञा', 'प्यार के देवता', 'मुजरिम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) सालों बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं
'प्रेम प्रतिज्ञा', 'प्यार के देवता', 'मुजरिम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) सालों बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं. माधुरी इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज़ 'द फेम गेम' (The Fame Game)को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की सीरीज़ 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज़ हो रही है उससे पहले एक्ट्रेस इन दिनों अपनी सीरीज़ का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में माधुरी द कपिल शर्मा शो में नज़र आई थीं वहीं अब एक्ट्रेस इस वीकेंड हुनरबाज़ के मंच पर शिरकत करेंगी.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें माधुरी कंटेस्टेंट्स के साथ तो मस्ती कर ही रही हैं. वहीं माधुरी और मिथुन सालों बाद वही पुराने वाले अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मिथुन, माधुरी का हाथ पड़कर स्टेज पर एंट्री करते हैं उसके बाद बैकग्राउंड में उनकी फिल्म इलाका का रोमांटिक सॉन्ग 'प्यार से भी ज्यादा तुझे प्यार किया है' प्ले होता है और उस पर दोनों रोमांटिक डांस करते हैं.वैसे आपको बता दें कि माधुरी के अलावा इस एपिसोड में इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान भी तशरीफ लाने वाली हैं.