सारा खान ने बिग बॉस में रचाई थी शादी, अब लॉक अप में इस कंटेस्टेंट संग बढ़ रही है प्यार की बात!
ABP News
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) को होस्ट कर रही हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सारा खान (Sara Khan) इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हैं.
बिदाई सीरियल से घर घर में पॉपुलर हुईं सारा खान (Sara Kha) ने उस वक्त हर किसी के दिल में खास जगह बनाई थी. उनका किरदार ही कुछ ऐसा था जो सभी के दिलों को छू गया. लेकिन इस शो के बाद सारा खान कहीं खो सी गईं. बिग बॉस में आने के बाद उनके चर्चे तो खूब हुए लेकिन वो फिर से गायब हो गईं अब वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लॉक अप (Lock Upp) से चर्चा में हैं.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो लॉक अप को होस्ट कर रही हैं कंगना रनौत और सारा खान इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. वो कैदी बनकर पहुंची हैं और इस वक्त घर में उनके काफी चर्चे हो रहे हैं. इसका कारण है शिवम शर्मा जिनका दिल आ गया है सारा खान (Sara Khan) पर. और वो अपने प्यार का इजहार करने से बिल्कुल भी चूक नहीं रहे.