
सारा अली खान ने शेयर किया नया वीडियो, देखें उनका ये शायराना पोस्ट
ABP News
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. अपने बारे में फैंस को बताने के लिए सारा अक्सर पोस्ट शेयर करती हैं. ताजा वीडियो में सारा बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
मनोरंजन से हटकर सारा अली खान का एक नया रूप देखने को आया है. उन्होंने अपने फैंस का स्वागत शायरी से किया. 'सारा की शायरी' नाम से अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट बिल्कुल शायराना है. एक्ट्रेस ने शायरी को पूरा करने के लिए खुद के एक शानदार वीडियो का सहारा लिया. वीडियो में बोट राइडिंग का लुत्फ लेते हुए सारा को देखा जा सकता है. सारा हमेशा की तरह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं क्योंकि वीडियो में उन्हें सफेद सूट पहने देखा जा सकता है. हवा के झोंके से उनके बाल उड़ रहे हैं. सारा अली खान बनीं 'शायरा'More Related News