
सारा अली खान के बचपन का वीडियो हुआ वायरल, सैफ अली खान सेट पर इस तरह ख्याल रखते आए नजर
ABP News
सारा अली खान की वीडियो और फोटोज वायरल होती रहती हैं. अब उनके बचपन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी ट्रिप और फैमिली के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सारा और उनके भाई इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं और अक्सर पिता सैफ अली खान के साथ समय बिताते नजर आते हैं. बचपन में सारा अपने अब्बा सैफ की फिल्म के सेट पर जाया करती थीं. सारा की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. ये उनकी बचपन की वीडियो है जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं और सैफ उनका ध्यान रखते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो सैफ अली खान की फिल्म हमेशा की शूटिंग के दौरान की है. सैफ की ये फिल्म साल 1996 में आई थी. सारा की क्यूटनेस देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. वह इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.