
सारा अली खान और अमोल पराशर संग जी5 ने शुरू किया 'देखते रह जाओगे' कैंपेन, जानें खूबियां...
NDTV India
जी5 (Zee5) के देखते रह जाओगे (Dekhtey Reh Jaogey) कैंपेन का असली लक्ष्य 18-34 साल के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करना है.
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) ने अपने नए ब्रांड कैंपेन 'देखते रह जाओगे' (Dekhtey Reh Jaogey) की धमाकेदार शुरुआत की है. कंपनी ने इसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर अमोल पराशर (Amol Parashar) से हाथ मिलाया है. इस कैंपेन के तहत जी5 अपने प्लेटफॉर्म पर 150 से ज्यादा ओरिजनल और 2800 से ज्यादा फिल्मों को बिना किसी रुकावट से देखने को मिलेगा. कंपनी ने इसकी वार्षिक सदस्यता को 999 से 499 रुपये कर दिया है.More Related News