
सायबर एक्सपर्ट ने NIA को बताया- जैश उल हिन्द की रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए परमबीर ने दिए 5 लाख रुपये
ABP News
NIA की ओर से जारी पूछताछ में सायबर एक्सपर्ट ने बताया है कि जैश उल हिन्द की रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए परमबीर सिंह ने उसे पांच लाख रुपये दिए थे.
मुंबईः नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में एजेंसी एक सायबर एक्सपर्ट ने अपने जबाब में बताया है की पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एंटीलिया कांड की जांच को गुमराह करने के लिए जैश उल हिन्द नाम के आतंकी संगठना से जुडी रिपोर्ट में छेड़छाड़ करवाई थी जिसके लिए परमबीर ने उस सायबर एक्सपर्ट को 5 लाख रूपये कैश दिए थे. सायबर एक्सपर्ट ने जो एनआईए को अपना स्टेटमेंट दिया था उसे भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है जिसमे सायबर एक्सपर्ट ने बताया की उसे कहा गया था की वो अपनी रिपोर्ट में यह बात बताये की एंटीलिया कांड के बाद जैश उल हिन्द ने जिम्मेदारी लेने के लिए उसी टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल किया था जिस चैनल का इस्तेमाल दिल्ली में इसराइल एम्बसी के सामने हुए धमाके के बाद हुआ था.More Related News