
साम्प्रदायिक हिंसा रोकेगा असम का बीफ कंजम्प्शन बिल : हिमंत बिस्व सरमा
NDTV India
मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले पांच वर्षों में या उस अवधि के बाद के अधिकांश सांप्रदायिक संघर्ष मूल रूप से गोमांस के आसपास केंद्रित थे. अब अगर किसी गैर-बीफ खाने वाले समुदाय के 5 किमी के भीतर गोमांस खाने वाले व्यक्ति को इसका सेवन करने की अनुमति नहीं होगी, तो कोई संघर्ष भी नहीं होगा.
असम सरकार ने कहा है कि राज्य में मवेशियों की सुरक्षा के कानून (असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021) से बीफ खाने के विवाद पर होने वाली हिंसक घटनाओं से बचने में भी मदद मिल सकेगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमने इस विधेयक को विधानसभा सत्र के पहले दिन पेश किया था. बीच की अवधि लगभग 30 दिनों की थी. अब हम सभी संशोधनों पर विचार करने के लिए तैयार हैं. यह वास्तव में एक-दो संशोधन हैं. हालांकि, विपक्ष उनके बारे में उचित तथ्य पेश नहीं कर सका है."More Related News