
सामूहिक बलात्कार पीड़ित को चिकित्सकीय जांच के लिए 12 घंटे करना पड़ा इंतज़ार
The Wire
ओडिशा के क्योंझर ज़िले के आनंदपुर का मामला. आरोप है कि 37 वर्षीय महिला को बीते 20 जनवरी की सुबह एक पुलिस वैन से आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी चिकित्सकीय जांच करने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि अपराध की घटना सलानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी.
यह घटना बीते बृहस्पतिवार (20 जनवरी) को सोसो थाने में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किए जाने के बाद जिले के आनंदपुर अनुमंडल में हुई.
37 वर्षीय महिला को बृहस्पतिवार सुबह एक पुलिस वैन से आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी चिकित्सकीय जांच करने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि अपराध की घटना सलानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी.
इसके बाद पुलिसकर्मी महिला को सलानिया सीएचसी ले गए. सलानिया सीएचसी में चिकित्सकीय जांच के लिए कोई महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण पीड़िता को पुलिस वैन में बैठा दिया गया.
पुलिस महिला को दोबारा आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे उनकी प्रारंभिक जांच की.