
सामांथा अक्किनेनी ने शेयर की सुबह उठकर बेहद खूबसूरत तस्वीर, मां ने क्लिक की ये No Make Up Photo
ABP News
दक्षिण भारतीय सुपर हिट कॉमेडी फिल्म ओ बेबी की हीरोइन सामांथा अक्किनेनी ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में सामांथा को मॉनिंग फेस खिलकर सामने आया है.
'द फैमिली मैन -2' से बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार पहचान बनाने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामांथा अक्किनेनी अपने फैंस के लिए एक सुपर क्यूट फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में देखा जा सकता है सैम को म़ॉनिंग फेस निखर कर सामने आया है. इस फोटो की सैम की मां नीनेते प्रभु Ninette Prabhu ने खींची है. सब जानते हैं कि सामांथा फैशन को लेकर कितनी सजग है. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फैशनबल तस्वीर डालती रहती है. उनका नाइट शूट हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ था. ओ बेबी एक्ट्रेस सुबह जल्दी उठ जाती है और अक्सर अपने फैंस की इसकी तस्वीर दिखाती रहती हैं.More Related News