
सामने आया राज कुंद्रा का वाराणसी कनेक्शन, जल्द ही काशी आ सकती है मुम्बई पुलिस
ABP News
पॉर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा का वाराणसी कनेक्शन सामने आया है. किसी भी समय मुम्बई पुलिस की टीम जांच के लिए वाराणसी आ सकती है.
Varanasi Connection in Raj Kundra Pornography Case: पॉर्न फिल्म विवाद में फंसे राज कुंद्रा का वाराणसी कनेक्शन सामने आया है. राज कुंद्रा का साझेदार अरविंद श्रीवास्तव वाराणसी का मूल निवासी बताया जा रहा है. सूचना है कि अभी कुछ साल पहले ही अरविंद श्रीवास्तव का परिवार कानपुर शिफ्ट हुआ था. मामले की सूचना के बाद मुम्बई पुलिस ने वाराणसी कमिश्नरेट से संपर्क साधा है और किसी भी समय मुम्बई की टीम जांच के लिए वाराणसी आ सकती है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले पर कोई भी जानकारी देने से बच रही है लेकिन पुलिस के सभी अंग अब अरविंद श्रीवास्तव की कुंडली खंगालने में जुट गए हैं. जानकारी जुटा रही है पुलिस सूचना के अनुसार कानपुर में क्राइम ब्रांच ने अरविंद के पिता से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि नागपुर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री में असिस्टेंट वर्क मैनेजर पद से 2003 में रिटायर होने के बाद अरविंद के पिता वाराणसी आए थे और गिलट बाजार क्षेत्र में रहते थे, बाद में अरविंद के कहने पर कानपुर चले गए. अब पुलिस अरविंद से जुड़े कनेक्शन खंगाल रही है. हालांकि, एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक की मानें तो अभी तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं साधा है लेकिन अगर साधते हैं तो पूरी कार्रवाई होगी. फिलहाल खाकी इस मामले पर खुलकर नहीं बोल रही और अपने सभी अंगों को सक्रिय कर अरविंद श्रीवास्तव के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.More Related News