सामंथा रुथ प्रभु ने इस वजह से छोड़ा घर, शूटिंग सेट पर हुई शिफ्ट! वजह जान हो जाएंगे हैरान
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा ने कुछ समय के लिए शूटिंग सेट पर रहने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.
सामंथा रुथ प्रभु साउथ का बड़ा चेहरा हैं. सामंथा कई सालों से एक्टिंग कर रही हैं. उनकी पहचान शानदार अभिनेत्री के तौर पर होती है. अक्सर खबरों में बनी रहने वाली सामंथा रुथ प्रभु अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कि सामंथा ने अपना घर अस्थायी तौर पर छोड़ दिया है और वो शूटिंग सेट पर ही शिफ्ट हो गई.
इस वजह से छोड़ा घरमीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा ने कुछ समय के लिए शूटिंग सेट पर रहने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है. दरअसल, सामंथा इन दिनों यशोदा की शूटिंग में बिजी हैं. मीडिया में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए जिस तरह का सेट तैयार किया गया है वो किसी फाइव स्टार होटल की तरह है. वो इतना भव्य और खूबसूरत है कि उसे देखकर ही सामंथा दंग रह गईं. इसी वजह से उन्होंने घर की बजाय शूटिंग सेट पर ही रहने का मन बना लिया है.