
सामंथा रुथ प्रभु के इस महंगे झुमके की हर तरफ हो रही है चर्चा, कीमत जान चकरा जाएगा अपका दिमाग
ABP News
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कभी अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर. इस बार उनके झुमके चर्चा में हैं.
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन इसके अलावा एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है.समंथा का रेड कार्पेट अपीयरेंस हो या साड़ी और बिकिनी लुक वो हमेशी ही स्टनर लगती हैं. अपनी ड्रेसेस में सामंथा (Samantha) कितनी स्टाइलिश लगती हैं ये तो बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. हाल ही में सामंथा (Samantha) को बेहद ही महंगे इयररिंग्स पहने हुए स्पॉट किया गया. इसके बार में आइए आपको बताते हैं.
हाल ही में सामंथा (Samantha) को चैंपियंस ऑफ चेंज तेलंगाना 2021 का पुरस्कार मिला. इस इवेंट में सामंथा बेहद ही सुंदर बेज और गोल्डन कलर की साड़ी पहन पहुंची थीं. सामंथा ने इस साड़ी को सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड स्टेटमेंट इयररिंग्स के संग पेयर किया है. इतना ही नहीं बल्कि सामंथा (Samantha) ने साइड-पार्टिशन बन के संग अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया था. बता दें सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) के झुमके की कीमत सोशल मीडिया पर टॉलीवुड क्लोसेट नाम के पेज ने खुलासा किया है.