सामंथा की शकुंतलम का पहला लुक आया सामने, किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं एक्ट्रेस
ABP News
फिल्म 'पुष्पा' के आइटम सॉन्ग पर धमाल करने के बाद अब सामंथा अपनी अगली फिल्म शकुंतलम के लिए चर्चाएं बटोर रही हैं, जिसका पहला लुक भी सामने आ गया है.
साउथ अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी पर्सनल लाइफ में भले ही कई उतार चढ़ाव का सामना कर रही हों, लेकिन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर वह काफी एक्टिव हैं. हाल ही में फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग पर धमाल करने के बाद अब वह अपनी अगली फिल्म के लिए चर्चाएं बटोर रही हैं, जिसका पहला लुक भी सामने आ गया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं सामंथा की मोस्ट अवेटेट फिल्म शकुंतलम (Shakuntalam First Look) की.
हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के एक पोस्ट को शेयर करते हुए खुलासा किया था कि फिल्म से उनका पहला लुक जल्द रिलीज होने वाला है. अब खुद सामंथा ने अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है. तस्वीर में उन्हें आप जंगल में पेड़ पौधों के साथ चूहों, हिरण, मोर और तितलियों के बीच बैठे देख सकते हैं. घुंघराले बाल, गुलाब के फूलों से लिपटे हाथ और पैर और सफेद साड़ी पहने सामंथा आसमान से उतरी अप्सरा लग रही हैं. पोस्टर में उनका लुक देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह जंगल की राजकुमारी हों.