
साफ हवा के लिए पौड़ी के नंदोली गांव पहुंचे प्रवासी, अब जहरीली हवा ने जीना किया मुहाल
ABP News
साफ हवा और स्वच्छ वातावरण के लिए दिल्ली के प्रवासी पौड़ी जिले के नंदोली गांव पहुंचे. लेकिन, गांव के पास ही एक हॉट मिक्स प्लांट चल रहा है जिससे निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के साथ प्रवासियों को भी कष्ट दे रहा है.
देहरादून: कोरोना के कहर से बचने के लिए दिल्ली जैसे प्रदूषित शहर की आबोहवा को छोड़ ताजी हवा और लाभप्रद ऑक्सीजन की तलाश में दिल्ली के प्रवासी पौड़ी जिले के नंदोली गांव तो पहुंचे. लेकिन, यहां भी प्रवासियों को जहरीली हवा में ही सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि जहरीली हवा की वजह से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. चल रहा है हॉट मिक्स प्लांटदरअसल, गांव के पास ही एक हॉट मिक्स प्लांट चल रहा है जिससे निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के साथ प्रवासियों को भी कष्ट दे रहा है. ग्रामीणों के साथ-साथ इस जहरीली हवा में सांस ले रहे प्रवासी बीमार तक पड़ने लगे हैं. कई ग्रामीणों का उपचार भी गांव में चल रहा है जिनके लिए भी ये भी प्लांट जी का जंजाल बना हुआ है.More Related News