'साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली'... केजरीवाल सरकार के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर और ब्यूटीफिकेशन पर होगा फोकस
AajTak
इस सप्ताह पेश होने जा रहे दिल्ली सरकार के बजट का थीम 'साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली' है. बजट इस बार कैलाश गहलोत पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार के बजट में शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और सौंदर्यीकरण पर फोकस होगा. इसके अलावा यमुना की सफाई से लेकर कूडे़ के पहाड़ों से छुटकारे के उपाय भी बजट में शामिल होने का संभावना है.
दिल्ली सरकार का बजट 21 मार्च को पेश होगा. इस बार दिल्ली सरकार का बजट थीम 'साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली' है. बजट इस बार कैलाश गहलोत पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार के बजट में शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और सौंदर्यीकरण पर फोकस होगा. इसके अलावा यमुना की सफाई से लेकर कूडे़ के पहाड़ों से छुटकारे के उपाय भी बजट में शामिल होने का संभावना है.
यहां हम बता रहे हैं कि दिल्ली के इस बार के बजट में और क्या कुछ खास होगा.
(1) दिल्ली के बजट 2023-24 में पूंजी का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए दिया जाएगा. (2) केजरीवाल सरकार पूरे पीडब्ल्यूडी सड़क नेटवर्क के 1400 किलोमीटर का सौंदर्यीकरण करेगी. पूरे प्रोजेक्ट के लिए 10 साल की अवधि में लगभग 20,000 करोड़ खर्च किए जाने हैं. (3) केजरीवाल सरकार द्वारा अब तक 28 फ्लाईओवर/अंडरपास पूरे किए गए. अन्य 30 फ्लाईओवर/अंडरपास/पुल केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए जाएंगे. (4) दिल्ली में तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इन डबल डेकर फ्लाईओवर के निचले डेक पर वाहन चलेंगे और ऊपरी डेक पर मेट्रो रेल दौड़ेगी. (5) केजरीवाल सरकार दिल्ली की ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के हिस्से के रूप में ग्लोबन स्टैंडर्ड के लिए मजबूत और आधुनिक बनाएगी. (6) अगले साल राष्ट्रीय राजधानी में 1500 से अधिक जीरो एमिशन ई-बसें शामिल की जाएंगी, जिससे दिल्ली का ई-बस बेड़ा देश में सबसे बड़ा हो जाएगा. (7) दिल्ली के इतिहास में पहली बार, एक समर्पित लास्ट मील कनेक्टिविटी योजना जिसे "मोहल्ला बस" योजना कहा जाता है, अगले वर्ष शुरू की जाएगी. (8) हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं, मल्टी लेवल बस डिपो और बस टर्मिनलों के साथ कई आईएसबीटी के विकास के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा. (9) अपने इन्फ्रा पुश के हिस्से के रूप में, केजरीवाल सरकार ने यमुना नदी को साफ करने और दिल्ली के तीन कचरे के पहाड़ों को युद्ध स्तर पर साफ करने की अपनी योजना में तेजी लाएगी. (10) दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट कैपेसिटी अगले साल 632mgd से 890mgd तक अत्यधिक बढ़ जाएगी - एक ही वर्ष में 40% की भारी वृद्धि होगी. (11) अगले साल कॉलोनियों से सीवर कनेक्टिविटी 747 से लगभग दोगुनी होकर 1317 कॉलोनियों तक पहुंच जाएगी. दिल्ली के लोगों को मुफ्त घरेलू सीवर कनेक्शन का लाभ मिलता रहेगा. (12) स्वच्छ यमुना पहल के लिए दिल्ली में उपचारित सीवेज की मात्रा 2015 में 370 एमजीडी से 890 एमजीडी तक बढ़ जाएगी. (13) दिल्ली सरकार एमसीडी के साथ हाथ मिलाकर अगले 2 वर्षों में दिल्ली के तीन कचरे के पहाड़ों से छुटकारा पाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
बता दें कि मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में इस साल का बजट कैलाश गहलोत ही पेश करेंगे. बता दें कि दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोपों में घिरे मनीष सिसोदिया ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उनका विभाग कैलाश गहलोत को सौंप दिया गया था.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.