![साप्ताहिक राशिफल 27 सितंबर से 03 अक्तूबर: कन्या और मकर राशि वाले सावधान रहें, जानें सभी राशियों का इस हफ्ते का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/2dfe143304c1883f0a10a3873ce29f82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
साप्ताहिक राशिफल 27 सितंबर से 03 अक्तूबर: कन्या और मकर राशि वाले सावधान रहें, जानें सभी राशियों का इस हफ्ते का राशिफल
ABP News
Weekly Horoscope 27 September To 03 October 2021: 27 सितंबर से लेकर 03 अक्तूबर 2021 का साप्ताहिक राशिफल सभी 12 राशियों के लिए विशेष है, जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल (Rashifal).
Weekly Horoscope: 27 सितंबर 2021 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से नये सप्ताह की शुरुआत हो रही है. पितृ पक्ष चल रहे हैं, इस दिन पंचमी तिथि का श्राद्ध है. धार्मिक दृष्ठि से इस तिथि का विशेष महत्त्व है, नया सप्ताह मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए बहुत ही विशेष है. आइए जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल-
मेष- इस सप्ताह वाणी का सीधा संबंध आपके संपर्क से बना हुआ है, ऐसे में सप्ताह के शुरुआत में सजग रहने की सलाह है. निवेश करने की प्लानिंग कर रहें हैं तो इस बार रुक जाए, क्योंकि आर्थिक लॉस का समय है. ऑफिस में इधर की बातें उधर करने वालों से सजग रहें. सप्ताह के मध्य तक नौकरी से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी. पैतृक व्यापार में रुके हुए कार्य बन सकते हैं. हृदय रोगी सचेत रहें, जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ है, वर्तमान समय में इंफेक्शन होने की आशंका है. परिवार में सामंजस्य बना रहे इस बात पर ध्यान दें, यदि आप अकेला महसूस करते हैं तो अपनों के साथ बातचीत कर मन को हल्का कर सकते हैं.