![सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान के गाने 'राधा कैसे ना जले' पर किया हिप हॉप डांस, Video हुआ वायरल](https://c.ndtvimg.com/2021-04/654g3jgo_sanya-malhotra_625x300_20_April_21.jpg)
सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान के गाने 'राधा कैसे ना जले' पर किया हिप हॉप डांस, Video हुआ वायरल
NDTV India
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने राधा कैसे ना जले पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
'दंगल गर्ल' नाम से पहचानी जाने वाली सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'पगलैट' रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया. सान्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं और उनका एक वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने 'राधा कैसी ना जले' गाने पर डांस करते हुए खुद का एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सान्या को आमिर खान (Aamir Khan) की 2001 में आई प्रसिद्ध फिल्म 'लगान' के गीत 'राधा कैसी ना जले' पर ठुमके लगाते हुए देख सकते हैं. फिल्म में इस गाने को आमिर खान (Aamir Khan)ने अभिनीत किया था, यह गाना काफी फेमस भी हुआ था.More Related News