![सानिया मिर्जा और फराह खान से पूछा फ्रेंडशिप को लेकर सवाल, तो डांस के जरिए यूं दिया जवाब- देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/pmfrdak_sania-mirza_625x300_12_August_21.jpg)
सानिया मिर्जा और फराह खान से पूछा फ्रेंडशिप को लेकर सवाल, तो डांस के जरिए यूं दिया जवाब- देखें Video
NDTV India
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फराह खान संग उन सवालों के जवाब दे रही हैं, जिसमें उनसे पूछा जाता है कि इतना एज गैप और अलग-अलग क्षेत्र के बावजूद आप दोस्त कैसे हैं?
मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) काफी अच्छी दोस्त हैं. काफी बड़ा एज गैप होने के बावजूद दोनों दोस्ती की मिसाल हैं. फराह खान जहां 56 साल की हैं को वहीं सानिया मिर्जा 34 साल की हैं. फराह मुंबई की रहने वाली हैं और सानिया हैदराबाद की. फैन्स के मन में ये सारी बातें रहती हैं कि इतना अंतर होने के बाद भी ये दोनों दोस्त कैसे हैं. अब सानिया ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फराह खान संग डांस करते हुए इन सवालों का जवाब दे रही हैं.More Related News