साधारण किसान से पवन हाईटेक किसान बने, कम लागत से अधिक मुनाफे की तैयार कर रहे फसल
ABP News
गोंडा के पवन सिंह कहते हैं कि, आजक जैविक खाद से तैयार पैदा किये गये अनाज की मांग लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि, पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक खेती के तरीके अपनाएं.
Gonda Hitech Farmer: गोंडा के विकासखंड परसपुर क्षेत्र के चरुहुआ गांव के रहने वाले हाईटेक किसान पवन कुमार सिंह गोंडा में ही नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ में भी अपनी मिसाल कायम कर रहे हैं. इनके खेत में उत्पादित की गई फसल पूर्ण रुप से जैविक खेती पर निर्भर है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद अब लोगों में पोषक से भरपूर और जैविक अनाज की डिमांड लगातार बढ़ गई है. हाईटेक किसान पवन कुमार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के साथ जिले के बड़े अधिकारियों व अन्य नेताओं के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जा चुका है. फसल की खेती के साथ सब्जी की खेती, मसाले की खेती शहतूत की खेती, मछली के बीज का उत्पादन के साथ मिश्रित खेती करने पर जोर दे रहे हैं. उसके बाद कृषि विभाग से लोन लेने के बाद अपने कारोबार को लगातार बढ़ा रहे हैं. इन्होंने खुद सामान की पैकिंग कर लखनऊ में भी सप्लाई कर रहे हैं. रेशम पालन के साथ मधु मक्खी पालन में लगे हुए हैं, जिससे शहद का कारोबार कर लाभ कमा रहे हैं. पवन कुमार स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद खेती के कार्य में लग गए इसे लगातार कृषि में अपना व्यवसाय आगे बढ़ा रहे हैं. नाबार्ड से संबंधित हाईटेक किसान से जुड़े होने के बाद उन्होंने एक अपनी पुस्तक भी लिखी. जैविक खाद से तैयार फसलों की डिमांडMore Related News