
सात समंदर पार कर Ravi Dubey पहुंचे पत्नी Shargun Mehta को Birthday विश करने London, सोशल मीडिया पर लिखी ये खास बात
ABP News
रवि दुबे पत्नी शगुन मेहता को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने लंदन पहुंचे. इमोशनल मैसेज लिखकर शेयर की फोटो.
Ravi Dubey surprises wife Shargun Mehta on Her Birthday: रवि दुबे ने पत्नी शगुन मेहता को उनके बर्थडे पर विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. रवि उन्हें विश करने के लिए मुंबई से 7187 किलोमीटर ट्रैवल करके लंदन पहुंचे और शगुन को सरप्राइज कर दिया. शगुन के स्पेशल डे पर उनके साथ होने के लिए रवि ने मुंबई से लंदन तक का सफर तय किया. यही नहीं उन्होंने शगुन और अपनी फोटो लगाकर उसके नीचे एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया. रवि ने कहा – तुम जीवन का केंद्र हो –More Related News