
सातवें दिन लगातार बढ़ीं पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें, पिछले एक हफ्ते में ₹ 2 प्रति लीटर से ज़्यादा की कुल बढ़त
NDTV India
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू रही हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल रु 88.99 प्रति लीटर और डीज़ल रु 79.35 प्रति लीटर है.
देश भर में घरेलू ईंधन की दरें लगातार बढ़ रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 26 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 88.99 प्रति लीटर हो गई हैं. दूसरी ओर, डीज़ल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 79.06 प्रति लीटर से रु 79.35 प्रति लीटर हो गए हैं. पिछले सात दिनों में दिल्ली में, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कुल मिलाकर रु 2.06 प्रति लीटर और रु 2.17 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.More Related News