![साड़ी ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगती हैं Shilpa shinde, देखें उनके शानदार लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/018d8fc8595b0914cb89c6eb6496b774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
साड़ी ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगती हैं Shilpa shinde, देखें उनके शानदार लुक
ABP News
'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa shinde) इस शो के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. आज शिल्पा के बेबाक अंदाज के लाखों दीवाने हैं....
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa shinde) टीवी के पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं!' से चर्चा में आई थीं. इस शो में शिल्पा के भोले-भाले किरदार को खूब तारीफें मिली थी, जिसके बाद शिल्पा 'बिग बॉस' के 11वें सीजन के दौरान सुर्खियों में आईं. वहीं, इस शो को जीतने के बाद शिल्पा को पसंद करने वालों की तादात बढ़ गई है. इसके अलावा बात करें शिल्पा के स्टाइल की तो पहले से उनका लुक काफी बदल गया है. उन्होंने कई बार साबित किया है कि वो सिर्फ इंडियन ही नहीं बल्कि हर तरह के आउटफिट्स में खूबसूरत लग सकती हैं. A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official)More Related News