
साड़ी से लेकर स्टाइलिश ड्रेसेज तक, हर लुक में जचती हैं Nora Fatehi
ABP News
नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक ऐसी खूबसूरत अदाकारा हैं जिन्होंने अपने डांस से तो लोगों को दीवाना बनाया ही है साथ ही वो अपने स्टाइल से भी फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कभी भी अपने स्टाइल से फैंस को निराश नहीं किया. पैंटसूट से लेकर साड़ी तक, फ्लोर-स्वीपिंग गाउन से लेकर बॉडीकॉन ड्रेसेस तक, दिवा ने हर आउटफिट में रॉक किया है. नोरा फतेही ने कई गानों पर अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है और अब वो अपने स्टाइल से दिल जीत रही हैं. A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)More Related News