सागौन के पेड़ों को काटने से रोकने पर तस्करों ने किया वनकर्मियों पर हमला, तीन घायल
NDTV India
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में सागौन (Teak) के पेड़ों को काटने से रोकने पर कुछ सागौन तस्करों ने वन विभाग के गश्ती दल पर कुल्हाड़ियों एवं डंडों से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे तीन वनकर्मी (Forest Guards) घायल हो गए हैं. यह घटना पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत विश्रामगंज रेंज के कौवा सेहा बीट में शनिवार शाम को हुई. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में सागौन (Teak) के पेड़ों को काटने से रोकने पर कुछ सागौन तस्करों ने वन विभाग के गश्ती दल पर कुल्हाड़ियों एवं डंडों से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे तीन वनकर्मी (Forest Guards) घायल हो गए हैं. यह घटना पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत विश्रामगंज रेंज के कौवा सेहा बीट में शनिवार शाम को हुई. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.More Related News