साक्षी ने बेटी जीवा के साथ मनाया ओणम, मिलकर तैयार की पारंपरिक थाली, देखकर मुंह में आ जाएगी पानी, देखें Photos
NDTV India
साक्षी सिंह धोनी ने अपनी बेटी जीवा (Sakshi Singh Dhoni, Daughter Ziva) के साथ ओणम (Onam Celebration) त्योहार के अवसर पर पारंपरिक थाली को सजाते हुए नजर आ रहीं हैं.
साक्षी सिंह धोनी ने अपनी बेटी जीवा (Sakshi Singh Dhoni, Daughter Ziva) के साथ ओणम (Onam Celebration) त्योहार के अवसर पर पारंपरिक थाली को सजाते हुए नजर आ रहीं हैं. साक्षी ने इंस्टास्टोरी पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब साक्षी किसी डिश को लेकर अपनी बात सोशल मीडिया पर रखती हुईं नजर आई है. इससे पहले वाले पोस्ट में साक्षी ने मिठाई के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी और उसे अपना "पसंदीदा मिठाई" कहा था. जब स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने की बात आती है, तो साक्षी उसमें माहिर हैं. साक्षी सोशल मीडिया पर अपने पसंद की डिश को शेयर करती रहती हैं.More Related News