
साक्षरता दिवस : वीडियो गेम से स्कूलों में पढ़ाई की जाए तो हो सकता है कमाल
NDTV India
World Literacy Day 2021 : विद्यार्थियों को स्कूल के दिनों में वीडियो गेम खेलने का समय सीमित नहीं करना चाहिए. इसके बजाय इसे बढ़ाने की जरूरत है और नियमित तौर पर स्कूल के दिनों में खेलने देना चाहिए. वीडियो गेम सबसे लोकप्रिय माध्यमों में से एक है.
कोरोना काल में बच्चे लंबे समय तक स्कूलों से दूर रहे. लाखों की संख्या में बच्चे स्कूलों से ड्रॉप आउट भी हो गए, लेकिन इस मुश्किल वक्त ने डिजिटल तकनीकी की शिक्षा में अहमियत को भी बढ़ा दिया है. विश्व साक्षरता दिवस के बीच (World Literacy Day) दुनिया भर के नामचीन शिक्षाविदों का कहना है कि अगर वीडियो गेम (video games) का पढ़ाई में ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो कायाकल्प हो सकता है. हालांकि चीन (China) ने स्कूल के दिनों में छात्रों के वीडियो गेम खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वीकेंड और छुट्टियों में ही एक घंटे वीडिेयो गेम खेलने की अनुमति दी है. यह नया नियम एक सितंबर 2021 से प्रभावी हो गया है.More Related News