साकीनाका रेप: CCTV फुटेज में कैद वारदात, लड़की को बेरहमी से मारता दिख रहा आरोपी
The Quint
Sakinaka Rape Case: मुंबई के साकीनाका में हुए रेप केस के संबंध में गृहमंत्री का आया बयान, शक्ति मिशन को लागू करने की उठी मांग Home Minister's statement regarding rape case in Mumbai's Sakinaka, demand raised for implementation of Shakti Mission
मुंबई (Mumbai) के साकीनाका में हुए क्रूरतापूर्ण दुष्कर्म मामले में 30 वर्षीय पीड़िता की हालत शनिवार को भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है. इस बीच मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है. बलात्कार के बाद आरोपी पीड़िता को बेरहमी से पीटता है और फिर पीड़िता को अधमरी हालत में टैंपो में रखकर फरार हो जाता है. रात होने की वजद से तस्वीरें थोड़ी धुंधली हैं साकीनाका पुलिस के बलवंत जाधव का कहना है कि ये सीसीवीटी फुटेज आरोपी को सजा दिलाने में अहम सबूत साबित होगा. साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने कहा कि स्थानीय निवासी मोहन चव्हाण (45) के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को नृशंस अपराध के घंटों बाद गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.शक्ति अधिनियम पारित करने की उठी मांगपुलिस ने गंभीर हालत में पीड़िता को तुरंत घाटकोपर के बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया.पुलिस दल महिला के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपना बयान दर्ज कर सके, जिससे पूरे प्रकरण पर और स्पष्टता सामने आ सके.इस घटना की महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे, शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे, कई महिला कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने कड़ी निंदा की है, जिनमें से कई ने शक्ति अधिनियम को तत्काल पारित करने की मांग की है. शक्ति अधिनियम में दुष्कर्म के लिए मौत की सजा का प्रस्ताव है.शुक्रवार से शुरू हुए राज्य के सबसे बड़े गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर लोगों को झकझोरने वाले इस अपराध में अन्य लोगों की संलिप्तता और जांच की निगरानी शीर्ष पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.ADVERTISEMENTरेप केस पर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल का बयानगृहमंत्री ने कहा कि मुंबई के साकी नाका इलाके में जो कल रेप की घटना सामने आई है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और मन दुखी करने वाली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पीड़िता का अभी भी उपचार चल रहा है और महिला का बयान दर्ज होने के बाद पूरे मामले की सच्चाई क्या है वह सामने आयेगी. पुलिस को इस बारे में कल ही हिदायत दे दी गई थी कि इस पूरे मामले की सघन जांच की जाए. अगर कोई और भी इस मामले में आरोपी है तो उसकी भी गिरफ्तारी की जाए और जा...More Related News