![साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोराराई पोत्रू ने रचा इतिहास, IMDb की रेटिंग में बनी दुनिया तीसरी हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/a270241224e7795fa62024058ca23f9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोराराई पोत्रू ने रचा इतिहास, IMDb की रेटिंग में बनी दुनिया तीसरी हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म
ABP News
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म सोराराई पोत्रू IMDb's की रेटिंग में तीसरे स्थान पर है. इस मुकाम पर पहुंचने वाली भारत की ये पहली फिल्म है.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोराराई पोत्रू’ ने इतिहास रच दिया है. तमिल फिल्म ‘सोराराई पोत्रू’, IMDb की रेटिंग में दुनिया की तीसरी हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम पर किया गया था. इससे पहले हॉलीवुड की दो फिल्मों के नाम ये खिताब है. सोराराई पोत्रू सच्ची घटना पर आधारित है। इसका हिन्दी वर्जन ‘उड़ान’ के नाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. सोराराई को मिली 9.1 की रेटिंगIMDb की रेटिंग में सोराराई पोत्रू से पहले दो हॉलीवुड की फिल्में हैं. पहले नंबर पर 1994 में आई फिल्म ‘द शॉशांक रिडंप्शन’ है जिसे 10 में 9.3 की रेटिंग मिली, वहीं दूसरे नंबर पर 1972 में आई फिल्म ‘द गॉडफादर’ है, जिसे 9.2 की रेटिंग मिली है.More Related News