साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रहीं सक्सेस, संजय दत्त ने बताया बॉलीवुड में कहां हो रही गलती!
ABP News
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'केजीएफ 2' ने इस वक्त पर्दे पर धमाल बचा रखा है. महज़ चार दिनों के अंदर फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 552 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'केजीएफ 2' ने इस वक्त पर्दे पर धमाल बचा रखा है. महज़ चार दिनों के अंदर फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 552 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है और ये तूफान अभी जारी है. पहले 'पुष्पा', फिर 'आरआरआर' और अब 'केजीएफ 2' की इस सक्सेस के बाद ये सवाल उठ रहा है कि बॉलीवुड फिल्मों में ऐसी क्या कमी हो रही है जो वो बॉक्स ऑफिस पर इस तरह कमाल नहीं कर पा रही हैं. क्या साउथ सिनेमा बॉलीवुड पर हावी हो रहा है? हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान संजय दत्त ने इस सवाल का जवाब दिया और बताया कि बॉलीवुड में कहा गलती हो रही है. इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त से पूछा गया, 'क्या आपको लगता है कि एक्शन और हीरो से भरपूर फिल्मों की वजह से साउथ इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कर रही है? इस सवाल के जवाब में बाबा ने कहा, 'मुझे लगता है बॉलीवुड हीरोइज़्म भूल गई है. लेकिन साउथ इंडियन इंडस्ट्री होरीइज़्म नहीं भूली है. हम भूल गए हैं कि हमारी ज्यादातर ऑडियंस उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान की है. मैं उम्मीद करता हूं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ये ट्रेंड फिर से वापस आए. कॉर्पोरेट अच्छा है लेकिन इस वजह से हमारी फिल्मों के टेस्ट में दखलअंदाज़ी नहीं होनी चाहिए'. आपको बता दें कि यश स्टारर 'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही है.
कैसा है अब तक का कलेक्शनयश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पहले चार दिनों में ही फिल्म ने कई दर्जन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पहले दिन से ही मिल रही लोगों की तारीफों का असर ये हुआ है कि चौथे दिन भी फिल्म ने धमाकेदार कारोबार किया है. फिल्म के वैश्विक कमाई के आंकड़ों भी यही दर्शा रहे हैं कि दुनियाभर में इसको लेकर काफी मज़बूत बज़ है. एंटरटेनमेंट वेबसाइट कोई मोइ के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड (चार दिनों के) पर ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 552 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. ये नंबर वाकई बहुत बड़ा है. ऐसे ही अगर इसकी कमाई जारी रहती है तो फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है.