
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, आवास के बाहर जुटे समर्थक, टकराव के आसार
AajTak
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मैंने बार-बार राज्य एजेंसियों के बीच संघर्ष की रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया है, अगर दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं तो मैं इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दूंगा.
साउथ कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ चल रही जांच के तहत बुधवार सुबह उनके निवास पर अधिकारियों ने दूसरी बार गिरफ्तारी का प्रयास किया. सुबह के समय सैकड़ों पुलिसकर्मी उनके पहाड़ी इलाके में स्थित विला तक पहुंचने के लिए मार्च करते दिखे. राष्ट्रपति यून पिछले कई हफ्तों से वहां अपने निजी सुरक्षा बल के साथ रुके हुए हैं. दरअसल, 3 दिसंबर को मार्शल लॉ की घोषणा को लेकर योल के खिलाफ एक्शन जारी है.
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए यून सुक के आवास पर 3,200 अधिकारियों को तैनात किया था, जहां यून समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारी और उनकी पीपुल्स पावर पार्टी के सदस्य भी जुटे हुए हैं.
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मैंने बार-बार राज्य एजेंसियों के बीच संघर्ष की रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया है, अगर दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं तो मैं इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दूंगा. यून द्वारा मार्शल लॉ की घोषणा ने दक्षिण कोरियाई लोगों को स्तब्ध कर दिया और एशिया के सबसे जीवंत लोकतंत्रों में से एक को राजनीतिक उथल-पुथल के अभूतपूर्व दौर में धकेल दिया.
एक वीडियो फुटेज में सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को पहाड़ी पर स्थित उनके विला की ओर जाने वाली सड़क पर मार्च करते हुए दिख रहे हैं, जहां वे कई हफ्तों से निजी सुरक्षाकर्मियों की एक छोटी सेना की निगरानी में छिपे हुए हैं. कुछ अधिकारियों के पास सीढ़ियां और तार काटने वाले उपकरण थे, पहले यून के समर्थकों की भीड़ को धक्का देकर हटाया गया.
गिरफ्तारी का विरोध और सुरक्षा तकरार यून के वकीलों ने गिरफ्तारी के प्रयासों को गैरकानूनी बताते हुए आरोप लगाया कि यह कदम उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए उठाया गया है. पुलिस अधिकारियों को बुधवार को उनके निवास पर जाने के दौरान यून के समर्थकों और उनकी पार्टी "पीपल पावर पार्टी" के सदस्यों का भी विरोध झेलना पड़ा. सैकड़ों समर्थक, कड़कड़ाती ठंड में "स्टॉप द स्टील" (चुनावी चोरी बंद करो) जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.
मार्शल लॉ और राजनीतिक उथल-पुथल यून द्वारा 3 दिसंबर को अचानक मार्शल लॉ लागू करने के फैसले ने दक्षिण कोरिया में राजनीतिक हलचल मचा दी थी. यह एशिया के सबसे जीवंत लोकतंत्रों में से एक दक्षिण कोरिया को अभूतपूर्व संकट में डालने वाला कदम था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, न्यूट्रल नहीं. मोदी ने दावा किया कि भारत बुद्ध और गांधी की भूमि होने के कारण विश्व उसे सुनता है. उन्होंने कहा कि युद्ध का समाधान युद्धभूमि में नहीं, बल्कि वार्ता की मेज पर ही निकलेगा. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ पर युद्ध के प्रभाव का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर एक टीवी डिबेट में पाकिस्तानी मीडिया प्रतिनिधि शाह जी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना फेल नहीं हो रही है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और इसकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया. BLA के लड़ाकू ने क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया. काफिले में 7 बस और 2 वाहन शामिल थे. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 90 पाकिस्तानी सेनाओं को मारने का दावा किया. देखें न्यूज बुलेटिन.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर 4 दिन के भीतर दो बड़े हमले किए हैं. अब ताजा हमला क्वेटा से ताप्तान जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों पर हुआ है. BLA ने दावा किया है कि उसने 90 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. देखें BLA के इस दावे पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी का क्या मानना है.

'हमले का जवाब हमले से, यमनी सेना पूरी तरह तैयार...', ट्रंप की एयरस्ट्राइक के बाद हूती का खुला चैलेंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान-समर्थित हूतियों पर बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए. हूतियों ने इस हमले को

भयंकर तूफान ने अमेरिका के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई और तीन और लोग लापता हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रात के समय पोस्ट में बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अर्कांसस में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ काउंटियों में 29 लोग घायल हुए हैं. टे