
साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के पास हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी, शानदार बंगले से लेकर महंगी कारों का है शौक
ABP News
महेश बाबू साउथ के सबसे मंहगे कलाकारों में से एक हैं. वो सलाना करोड़ो रुपए कमाते हैं . उनके पास शानदार बंगले से लेकर कई लग्जरी कार हैं.
महेश बाबू साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. वो दिखने में इतने हैंडसम लगते हैं कि उनके फैंस उन्हें प्यार से प्रिंस पुकारते हैं. महेश बाबू भले ही तेलुगू फिल्मों के हीरो हों लेकिन उनके फैंस पूरे देश में हैं. महेश बाबू का नाम साउथ के सबसे महंगे कलाकारों में गिना जाता है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिले लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. अपने तीस साल के करियर में उन्होंने न सिर्फ करोड़ों फैंस कमाए हैं बल्कि अच्छी खासी संपत्ति भी इकट्ठा की है. आईए आपको बताते हैं कि महेश बाबू की कितनी नेटवर्थ इनकम हैं और उनकी कमाई का सोर्स क्या है? साउथ के महंगे स्टार्स में आते हैं महेशMore Related News