
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने गजब कर डाला, भागते-भागते लिया कैच, बल्लेबाज को लगा छक्का है लेकिन हो गया आउट-Video
NDTV India
काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship) में नाटिंघमशायर और डर्बीशायर (Nottinghamshire vs Derbyshire) के बीच हुए मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेन पीटरसन (Dane Paterson) ने अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि फील्डिंग से सुर्खियां बटोरी है.
काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship) में नाटिंघमशायर और डर्बीशायर (Nottinghamshire vs Derbyshire) के बीच हुए मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेन पीटरसन (Dane Paterson) ने अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि फील्डिंग से सुर्खियां बटोरी है. नाटिंघमशायर की ओर से खेल रहे पीटरसन ने डर्बीशायर के खिलाफ एक अनोखा कैच लेकर हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनके कैच की तारीफ खूब हो रही है. दरअसल पीटरसन ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़कर कैच लिया जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. यूं तो क्रिकेट के मैदान पर कई कैच लिए जाते हैं लेकिन सही मायने में डेन पीटरसन का कैच सबसे अलग है. डर्बीशायर टीम के बल्लेबाज सैमुअल कॉर्नरस (Samuel Conners) जो नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए थे. सैमुअल ने गेंदबाज की शॉर्ट गेंद पर स्टंप से पीछे हटकर हवा में करारा शॉट खेला जिससे गेंद स्कायर लेग की ओर बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी.More Related News