साउथम्पटन पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, फाइनल के लिए शुरू करेंगे तैयारी
ABP News
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. टीम इंडिया हालांकि करीब 100 दिन तक इंग्लैंड में रहेगी. साउथम्पटन पहुंचते ही रोहित शर्मा ने पंत के साथ बेहद ही खास तस्वीर शेयर की.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बेहद ही महत्वपूर्ण मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी साउथम्पटन पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने होटल में चेकइन कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है. खिलाड़ियों ने इंग्लैंड पहुंचते ही होटल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने होटल के कमरे की बालकॉनी की तस्वीर पोस्ट की. साहा ने ट्वीट कर लिखा, "यह हमारे कमरे की बालकॉनी का दृश्य है."More Related News