साइरस मिस्त्री दुर्घटना वाली सड़क में हैं 30 से अधिक सुरक्षा खतरे: रिपोर्ट
NDTV India
महाराष्ट्र में मंडोर और गुजरात में अछाड़ के बीच एनएच 48 के 70 किलोमीटर के हिस्से का सड़क सुरक्षा ऑडिट इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के इंडिया चैप्टर की एक टीम द्वारा किया गया है.
टाटा मोटर्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की हाल ही में एनएच 48 पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. अब महाराष्ट्र में मंडोर और गुजरात में अछाड़ के बीच इस हाईवे के 70 किलोमीटर के इस हिस्से का सड़क सुरक्षा ऑडिट इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के इंडिया चैप्टर की एक टीम द्वारा किया गया है. इसके मुताबिक यहां खराब रखरखाव, ड्राइवरों को मार्गदर्शन करने के लिए अपर्याप्त संकेत और दो दर्जन से अधिक मिडियन सुरक्षा खतरे बने हुए हैं.
More Related News