साइबर ठगों ने बनाई गोरखपुर के SSP की Fake फेसबुक, ट्विटर और WhatsApp ID, शिकायत दर्ज
ABP News
यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने गोरखपुर के एसएसपी का ही फेक फेसबुक और ट्विटर एकाउंट बना डाला. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Gorakhpur SSP Fake ID: आम लोगों के साइबर ठगी के शिकार होने के किस्से तो सुनने और देखने में आते हैं. साइबर क्राइम के थाने ऐसे अधिकतर मामलों में पीड़ितों को न्याय भी दिला देते हैं. लेकिन, यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने गोरखपुर के एसएसपी का ही फेक फेसबुक और ट्विटर एकाउंट बना डाला. इतना ही नहीं उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर WhatsApp भी यूज किया जाने लगा. साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने अपने ट्विटर और फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर मौजूद दोस्तों से अपील करते हुए बताया है कि उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल कर फेक फेसबुक-ट्विटर आईडी बनाई गई है. इसके साथ ही उनका फोटो लगाकर WhatsApp भी चलाया जा रहा है. साइबर ठगों का दुस्साहस देखकर उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.More Related News