![साइबर अपराधी को दबोचने जामताड़ा पहुंची राजस्थान पुलिस, लाखों रुपये समेत अन्य सामान जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/60f6b134ae4322359af8a45326505051_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
साइबर अपराधी को दबोचने जामताड़ा पहुंची राजस्थान पुलिस, लाखों रुपये समेत अन्य सामान जब्त
ABP News
पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त कलीम अंसारी भागने में सफल रहा, जबकि विकास मंडल पकड़ा गया. बताया जाता है कि राजस्थान के किसी बड़े अधिकारी के खाते से इन साइबर चोरों ने रुपये उड़ा लिए हैं.
जामताड़ा: देश में साइबर क्राइम का सबसे बड़ा अड्डा बन चुके झारखंड के जामताड़ा जिले में गुरुवार की देर शाम राजस्थान पुलिस की टीम पहुंची. साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची टीम ने झारखंड पुलिस की टीम के साथ मिलकर साइबर अपराधी विकास कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. जबकि, गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. 14 लाख रुपये जब्तMore Related News