![साइप्रस की सरकार ने कहा- 50 से कम उम्र वाले लगवाएं mRNA तकनीकी वाली वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/35b25aaff04b70f25b2759fc3de74437_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
साइप्रस की सरकार ने कहा- 50 से कम उम्र वाले लगवाएं mRNA तकनीकी वाली वैक्सीन
ABP News
कुछ कंपनियों की वैक्सीन में blood clots की समस्या आने के बाद यह मुद्दा उठने लगा है कि आखिर 50 की उम्र के नीचे के लोगों को कौन सी वैक्सीन लेनी चाहिए. अब साइप्रस की सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि ऐसे लोगों को को mRNA तकनीकी की वैक्सीन ही लेनी चाहिए.
पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों पर है. हर देश में वैक्सीन के असर को लेकर चर्चा है. कौन सी वैक्सीन किस उम्र के लोगों को लेनी चाहिए, अब इस पर भी डिस्कशन होने लगी है. अब साइप्रस के हेल्थ अधिकारियों ने 50 से नीचे उम्र वाले लोगों के लिए mRNA तकनीकी पर बनाई गई वैक्सीन को लेने की सलाह दी है. साइप्रस के हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कई काबिल स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया है कि 50 से नीचे के लोगों को mRNA तकनीकी की वैक्सीन ही लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद खून में थक्का जमने की शिकायतें आने के बाद एक विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की समिति बनाई गई थी जिसके बाद ये महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. गौरतलब है कि mRNA तकनीकी के आधार पर Pfizer/BioNTech or Moderna ने वैक्सीन बनाई है जबकि AstraZeneca ने अलग तकनीक पर वैक्सीन बनाई है. भारत में कोवीशील्ड mRNA तकनीक से बनी है जबकि कोवैक्सीन AstraZeneca और स्पूतनिक एडिनोवायरस तकनीक पर बनी है जिसमें चिंपैंजी में पहुंचे वायरस को मार कर नई वैक्सीन तैयार की जाती है.More Related News